देहरादून#हरिद्वार, हर्षिता। Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी से भारी बारिश होगी। नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर के लिए रेड और अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं। वहीं, गुरुवार को भी कई जिलों में भारी और मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने कहा कि कुमाऊं के जिलों, चमोली, पौड़ी आदि में भारी से भारी बारिश का अलर्ट है। 14, 15, 16 और 17 जुलाई को प्रदेशभर में भारी बारिश होने की आशंका है।

18 से करीब एक सप्ताह तक बारिश से राहत रहेगी। लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम में अपनी यात्रा टाल दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। इस दौरान नदियों के उफान पर आने एवं रास्तों के बंद होने समेत भूस्खलन की आशंका बनी रहती है।

By DTI