हरिद्वार –हर्षिता। उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ों तक लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। वहीं पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश मैदानी क्षेत्रों के लिए आफत बनती जा रही है। आज देर शाम गंगा नदी उफान पर आ गई। बारिश के कारण श्रीनगर डैम से छोड़े गए पानी के चलते हरिद्वार और ऋषिकेश में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।

Date-16.7.2023
Time- 7.0pm
Ganga river level spr no-7- 293.15mtr.
Discharg-
U/S-203208cs
D/S-200255cs
Warning level-293.00mtr
Danger level- 294.00mtr

शाम सात बजे तक हरिद्वार में गंगा ने चेतावनी स्तर को पार कर लिया था। हरिद्वार में 293 मीटर चेतावनी लेबल माना गया है। वहीं 294 मीटर को खतरे का निशान माना जाता है। भीमगोड़ा बैराज से मिली रिपोर्ट के अनुसार शाम सात बजे गंगा का जलस्तर 293.15 पर था। गंगा के उफान पर आते ही हरिद्वार जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन महकमा अलर्ट मोड में आ गया है।

By DTI