पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी का सुराग लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

झज्जर डी टीआई न्यूज़। सौलधा गांव निवासी दिल्ली पुलिस का सेवानिवृत कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार हो गया है। ठगों ने उसके पोते की एक पॉलिसी की किस्त ऑनलाइन भरने के संदेश भेजा और और उसका नंबर पूछकर खाते से आठ लाख 16 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार जय सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी सौलधा तहसील बहादुरगढ जिला झज्जर ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी है कि वह दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत है और उसने अपने पोते जीविश के नाम एक पॉलिशी मैक्स लाइफ में करवा रखी है। 17 जुलाई को उसके मोबाइल पर एक अंजान व्यक्ति का फोन आया। 

उक्त व्यक्ति ने अपने आपको लाइफ इंशोरेंस कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके पास एक संदेश आएगा। जिसका नंबर उसे बता दें और पॉलिसी की किस्त उनके खाते से कट जाएगी। उन्हें कही नहीं जाना पडे़गा। कुछ समय बाद उसके पास मोबाइल पर एक मैसेज आया जो उसने उस अंजान व्यक्ति की बातों में आकर उसे बता दिया। इसके बाद उसके बैंक खाते से 17 व 18 जुलाई को करीब आठ लाख 16 हजार रुपये कट गए। साइबर थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी का सुराग लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By DTI