हरिद्वार से हर्षिता की रिपोर्ट।

हर की पैड़ी ब्रह्म कुंड क्षेत्र में पांच व्यक्ति नकली किन्नर बनकर महिलाओं के चेंजिंग रूम में ताक झांक कर रहे थे जिस कारण यात्री आक्रोशित हो गए थे सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पांचों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर इनका भेद खुल गया पांच व्यक्ति आपस में लड़ झगड़ कर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे जिस पर शान्ति भंग होने की आशंका के कारण नियमानुसार पांचों को गिरफ्तार किया गया। पांचों अभियुक्तों को माननीय न्यायलय पेश किया गया l

नाम पता अभियुक्त-

  1. आकाश जाटव पुत्र पवन पुरी निवासी व्यास कॉलोनी बीकानेर राजस्थान
  2. अश्वनी पुत्र डालचंद निवासी रामपुरा बस्ती थाना लालगढ़ बीकानेर राजस्थान
    3.चंचल पुत्र पूनमचंद निवासी मेहराम कॉलोनी थाना दो नंबर जिला बीकानेर राजस्थान
    4.प्रकाश पुत्र हंसराज निवासी सुभाषपुरा थाना दो नंबर जिला बीकानेर राजस्थान
    5.मान सिंह पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम महाजन मोहल्ला थाना दो नंबर जिला बीकानेर राजस्थान

By DTI