रुद्रप्रयाग, डीटी आई न्यूज़।उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रह है। भारी बारिश की वजह रुद्रप्रयाग के फाटा रामपुर में तीन मंजिला लॉज भरभराकर गिर गया। 32 कमरों का लॉज जमींदोज हो गया। लॉज के टूटने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त लॉज में कोई नही था।
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के आठ जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। नौ अगस्त को सात जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। उधर, मौसम केंद्र निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, यूएसनगर में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। 11 अगस्त तक प्रदेश में ऐसा मौसम रहने की संभावना है। उधर, नौ अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, यूएसनगर, हरिद्वार में भारी से भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।