दिव्या टाइम्स इंडिया,

दिल्ली सरकार के एक अफसर पर रविवार को पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया गया है। दिल्ली के अफसर पर आरोप है कि उसने अपनी दोस्त की बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप है। आरोप है कि साल 2020 से 2021 के बीच अफसर ने अपनी दोस्त की बेटी के साथ रेप किया। आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली सरकार में महिला और बाल विकास विभाग के उपनिदेशक के पद पर कार्यरत थे। इसके साथ ही आरोपी अफसर की पत्नी पर आपराधिक साजिश रचने का भी आरोप है। पीड़िता 12वीं की छात्रा है। डिप्टी डायरेक्टर से उसकी मुलाकात दिल्ली में हुई थी। यह मुलाकात उस वक्त हुई थी जब पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी और पीड़िता को सांत्वना की जरुरत थी।

जल्द ही पीड़िता और डिप्टी डायरेक्टर के बीच घनिष्ठता हो गई थी। अक्सर डिप्टी डायरेक्टर उसे अपने घर पर लाया करते थे। एफआईआर के मुताबिक, साल 2020 से 2021 के बीच डिप्टी डायरेक्टर ने 14 साल की पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया

जब पीड़ित को पता चला कि वो गर्भवती है तब उसने डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी को इसके बारे में बताया। लेकिन बजाए इसके की अफसर की पत्नी इस अपराध की शिकायत करतीं उन्होंने पीड़िता को सलाह दी कि वो इस अपराध पर पर्दा डाल कर रहे और वो अपने बेटे से पीड़िता को गर्भपात कराने के लिए उकसाने लगे। इस मामले में पीड़िता के आरोपों के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

इसके बाद जनवरी 2021 में लड़की अपनी मां के साथ घर वापस आ गई। इसी साल अगस्त के उसे Anxiety अटैक आया था। इसके बाद पीड़िता की मां ने उसे St Stephens अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां लड़की ने काउंसिलिंग के दौरान पूरी कहानी बताई। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने थाने के को सूचित किया जिसके बाद अफसर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया था।

By DTI