आज एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के मुकाबला चल रहा है । जिसमें श्रीलंका की टीम पहले बैटिंग कर रही है भारत के सुपरस्टार बॉलर बुमराह की पहले विकेट लेने के बाद भारत के दूसरे सुपरस्टार वाला मोहम्मद सिराज बॉलिंग करने उतरे तो मोहम्मद सिराज की घातक बोलिंग के चलते एक ही ओवर में 4 और फिर अगले ओवर में एक ओर विकेट झटक (5) कर श्रीलंका को पूरी तरह तहस-नस कर दिया है इस समय मैच चल रहा है और श्रीलंका की टीम आठ विकेट पर समाचार लिखे जाने तक 6 विकेट गवा चुकी है। भारत ने इस समय श्रीलंका की पूरी तरह से लंका लगा दी है ।
समाचार लिखे जाने तक श्रीलंका की स्कोर पर 6 विकेट गिर चुकी है । इस समय श्रीलंका को 50 रन बनाने भी मुश्किल लग रहे हैं