मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आपके ऊपर आप भगवान की कृपा हमेशा बनी रहेगी और आप अच्छे कार्य करते रहेंगे. कल आपका मन भावनात्मक तौर पर बहुत अधिक उतारू रहेगा. आपका दिन परोपकार के कार्यों में बच सकता है. जिससे आपका मन बहुत ही संतुष्ट रहेगा. कल आप अपने किसी सहकर्मी या मित्र की सहायता कर सकते हैं जिससे आपके मन को बहुत संतुष्टि मिलेगी. नौकरी करने वाले जातको के लिए भी कल का दिन अच्छा रहेगा. आपको आपकी नौकरी में आपके अधिकारियों से बहुत ही तारीफ सुनने को मिल सकती हैं जिससे आपका मन खुशी से झूम उठेगा.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपको कल समाज में मान सम्मान मिलेगा जिससे आपका मन बहुत ही संतुष्ट रहेगा. आपका मन धार्मिक कार्यक्रमों में लगा रहेगा. आप किसी मंदिर या किसी चर्च इत्यादि में दान पुण्य का सामान बांट सकते हैं. छात्रवर्ग की बात करें, तो छात्रों को आगे बढ़ने के लिए इस वर्ष बढ़कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए, जिससे वह भविष्य में आगे बढ़कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकें. कल आपको अचानक से कोई पुराना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. जिससे आपका मन बहुत अधिक संतुष्ट रहेगा. कल आपको आपके ससुराल पक्ष से कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा तथा आपके मुसीबत में पढ़ने पर आपके ससुराल के पक्ष से आपको बहुत बड़ा सहयोग भी प्राप्त हो सकता है. ।
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. कल आप अपने जीवन में किसी प्रकार की किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं, जहां आपको आपके व्यापार के लिए आगे बढ़ाने के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे और आपको कोई बड़ी डील भी प्राप्त हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. आप यात्रा करते समय थोड़ी सी सावधानी बरते, नही तो आपसे कोई दुर्घटना हो सकती है. व्यापार को बढ़ाने के लिए आप कोई नया कार्य भी कर सकते हैं, जिसमें आपको धन का लाभ होगा.।
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. आपका धन कल किसी शुभ कार्य में अधिक खर्च होगा, जिससे आपका मन भी प्रसन्न होगा, जिससे उनको शांति भी मिलेगी. आपके परिवार में आपके कामों को देखते हुए आपकी प्रसिद्धि बहुत अधिक बढ़ सकती हैं. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा सावधानी से रहने वाला रहेगा. यदि आपकी आपके सहकर्मियों से किसी प्रकार का वाद विवाद चल रहा है, तो वह आप जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करें अन्यथा आपकी नौकरी पर आंच आ सकती हैं. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, जहां आप उसी पार्टी का चांद बने रहेंगे.।
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. यदि आप किसी कार्य क्षेत्र में फंस जाते हैं, तो आपको आपके पुराने सहयोगियों या मित्रों से पूरा लाभ प्राप्त हो सकता है, जिससे आप किसी भी परेशानी से बाहर निकाल सकते हैं. यदि आपने अपने व्यापार में किसी प्रकार का बुद्धि और विवेक से निर्णय लिया है, तो आपको उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी तथा यदि आप पार्टनरशिप में कोई कार्य करते हैं, तो आप अपने पार्टनर पर ज्यादा विश्वास ना करें. आपका पार्टनर आपको धोखा भी दे सकता है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा. आप अपनी नौकरी में मन लगाकर कार्य करें. ईश्वर ने चाहा तो आपकी बढ़ोतरी जल्दी ही हो सकती है और आपकी आय भी अधिक बढ़ सकती है.।
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कल अपना कामकाज को आप अपने समय से पूरा कर लेंगे, जिससे आपका मन संतोष रहेगा. बहुत दिनों से आप अपने कार्य को लेकर परेशान थे, यदि आप सामाजिक या राजनीति क्षेतत्रो कोई कार्य करते हैं, तो आपको मान सम्मान व प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है. आपको किसी प्रकार की कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है, जिसमें आपका आत्मविश्वास बहुत बढ़ेगा. आपका आधा दिन किसी कार्य को करने में व्यस्त रहेगा. बाकी का बच्चा दिन आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बिता सकते हैं, जिससे आपके परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे.।
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहने वाला है. आपकी राशि के जातकों का कल दिमाग ज्यादा कार्य नहीं करेगा. जिसके कारण आप परेशान रहेंगे. आप किसी बड़े निर्णय को लेने में भी सफल नहीं रहेंगे, इसके लिए आप बहुत अधिक उलझन में फसे रहेंगे. आपकी शारीरिक समस्याओं के कारण आपका मानसिक संतुलन भी थोड़ा सा डगमगायेगा, जिसके कारण आप थोड़ा सा परेशान रहेंगे. आपका आपके जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है. अपने परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं.।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. आपको आपके जीवन के धन से संबंधित कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं. वैवाहिक संबंधों की बात करें, तो आपके जीवन साथी के साथ में किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है. छोटा सी बात किसी झगड़े का भी रुप ले सकती है, जिसके कारण आप परेशानी में फस सकते हैं. आपके किसी बात से नाराज होकर आपकी परिवार में से कोई अपना आपको छोड़कर किसी दूसरे शहर में जाकर रहने लग सकता है, जिसके कारण आपका मन अधिक दुखी होगा, परंतु आप अपनी समस्याओं को समझ कर उन्हें सुलझाने की कोशिश करें.।
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. अगर आपका किसी कारण से मन परेशान है, तो उसे शांत रखने के लिए आप अपने बच्चों के साथ थोड़ा सा समय बताएं, तो आपका मन अच्छा हो जाएगा. आप अपने संतान की सेहत को लेकर लापरवाही ना बरते अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. थोड़ी सी भी परेशानी होने पर अपनी संतान को चिकित्सक के पास अवश्य लेकर जाएं. यदि आप किसी प्रकार का कोई मकान, दुकान इत्यादि खरीदना चाहते हैं, तो कल के लिए दिन शुभ रहेगा. आपके कार्य बन सकते हैं. आपकी मकान, दुकान की परेशानी हल हो सकती है.।
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल दिन सामान्य रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके कामों की वाहवाही होगी और आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा, लेकिन आपका कोई धन संबंधित मामला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है. आप अपनी माताजी से कल अपने मन की किसी इच्छा को जाहिर कर सकते हैं, जिसे वह पूरी अवश्य करेंगे, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कल किसी संस्था से जुड़कर विदेश जाने का मौका मिलेगा.।
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आप का मन कल किसी बात को लेकर बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. आप मन ही मन फुले नहीं समाएंगे. आध्यात्मिकता से अपने मन को बहुत अधिक शांत रखने की कोशिश करें. किसी विवाद के लिए आप आगाह रहे. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी को भी ताने ना दे. कल का दिन विद्यार्थियों के लिए थोड़ा सा उलझनो भरा हो सकता है. विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है, जिसके कारण उनके माता-पिता परेशान हो सकते हैं. यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है, तो पढ़ाई लिखाई अच्छे से करनी होगी.।
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही खर्चे वाला रहेगा. आपको अपने खर्चों के प्रति सावधान रहना होगा. आप व्यर्थ के खर्चों पर अधिक ध्यान ना दें, अपने सामानों को खरीदने से पहले एक आवश्यक कार्यों के लिस्ट बनाएं कि किस समान की अधिक आवश्यकता है, केवल उसी समान को अधिक खरीदे. आपके घर के खर्च आपके लिए बहुत बड़ी परेशानी बन सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों को थोड़ा सा सावधान रहना होगा. आप अपने व्यापार में किसी प्रकार के धन का निवेश करने से पहले यह आवश्यक सोचे कि कहीं इसमें धान लगाने से आपको हानि तो नहीं हो रही है अन्यथा आपको आर्थिक हानी हो सकती है.।