हरिद्वार, हर्षिता।
मकान बेचने व लोन दिलाने के नाम पर वादी से की थी ₹4 लाख की धोखाधड़ी
आरोपी नाम पता बदल कर कई लोगों को लगा चुके चुना
हरिद्वार सहित देहरादून में फैला था ठगी का कारोबार
पूर्व में भी धोखाधडी के मामलों में जेल जा चुके आरोपी
थाना सिडकुल
दिनांक 13-04-2023 को वादी श्री उदयवीर सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी नवोदय नगर ने थाना सिडकुल हरिद्वार द्वारा अभियुक्त रणजीत सिंह पुत्र स्व महेन्द्र बर्तवाल निवासी ग्राम मिलोटी पानाप्रमोनीपत 69/17] टी स्टेटचा देहरादून व राम सिंह पुत्र सन्तु निवासी द्वारगड थाना पर टिहरी वाहनात चन्द्रयानी देहरादून द्वारा वादी के साथ मकान बेचने व लोन दिलाने के नाम पर 4,00,000 रुपये की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 227/2023 धारा 420 भादवि पंजीकृत कराया गया।
दौराने विवेचना अभियुक्तों द्वारा पूर्व में भी कई लोगों को अपना नाम बदल बदल कर जगह ठिकाना बदल कर धोखाधड़ी करना प्रकाश में आया।
जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार किया जा रहे प्रयास के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27-09-2023 को दोनो अभियुक्तों को देहरादून से धर दबोचा गया।
अभियुक्त गणो द्वारा नवोदय नगर से अन्य लोगों से भी जमीन बेचने व खरीदने के नाम पर लगभग 40,00,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई है व पूर्व मे जनपद देहरादून में इनके द्वारा लोगो मे जमीन के नाम पर जय विजय के नाम परोध करने पर इनके विरुद्ध धोखाधडी के कई अभियोग पंजीकृत है। जो कि पूर्व मे जेल गये है।
नाम पता अभियुक्त
1- रणजीत सिंह पुत्र स्व महेन्द्र बर्तवाल निवासी ग्राम मिलोटी पानाप्रमोनीपत 69/17] टी स्टेटचा देहरादून
2- राम सिंह पुत्र सन्तु निवासी द्वारगड थाना पर टिहरी वाहनात चन्द्रयानी देहरादून
अपराधिक इतिहास अभियुक्त रणजीत सिंह
1- मु0अ0सं0-22/2015 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि चलानी बाना डालनवाला जिला देहरादून
2- मु0अ0सं0-334/2015 धारा 2/3 मैगस्टर एक्ट चलानी थाना कोतवाली नगर जिला देहरादून
3- मु0अ0सं0-162/2015 धारा 420, 406, 467,468,471 भादवि चलानी थाना रायपुर जिला देहरादून
4- मु0अ0सं0 92/2016 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि चलानी थाना राजपुर देहरादून
5- मु0अ0सं0 144/2019 धारा 420, 467, 468 भादवि चलानी थाना बंसन्त बिहार जिला देहरादून
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राम सिंह
- मु0अ0सं0 32/2021 धारा 420, 406 भादवि चलानी थाना कैन्ट जिला देहरादून।
- मु0अ0सं0 33/2021 धारा 420, 120बी, 504, 506 भादवि थाना कैन्ट जिला देहरादून।
पुलिस टीम
- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान
- का0 685 गजेन्द्र प्रसाद
- का0 1175 मनीष