देहरादून, हर्षिता।आज दिनांक 30.9.2023 को आंगनबाड़ी केंद्र में भोगपुर सेक्टर के अंतर्गत पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया जिसमें पखवाड़ा कार्यक्रम को एक मेले के रूप में मनाया गया जिसमें लाभार्थी वर आंगनवाड़ी में भाग लिया कार्यक्रम में क्षेत्रीय सुपरवाइजर सालिता अग्रवाल एवं दोस्त लर्निंग फाउंडेशन से रेखा भंडारी राहुल नीलिमा थापा एवं निहारिका उपस्थिति रही लर्निंग फाउंडेशन द्वारा बच्चों को मानसिक विकास को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम प्रोग्राम परवरिश के बारे में बताया गया यहां प्रोग्राम जीरो से 6 वर्ष की देखभाल करता के माध्यम से बच्चों को सीखने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।

इस कार्यक्रम में कोई भी अभिभावक जिसका बच्चा जीरो से 6 वर्ष का हो टोल फ्री नंबर 01141169664 पर मिस कॉल देकर जुड़ सकते हैं पोषण पखवाड़े का संचालन श्रीमती कनुप्रिया किया इस पखवाड़े में बताया गया कि उत्तराखंड की पारंपरिक व्यंजनों की स्टॉल लगाई गई जिसमें मांडवे की रोटी झंगोडे की खीर अरसे दाल के पकोड़े पतयूड सभी उत्तराखंड की घरेलू चीजों का व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया इस कार्यक्रम में रेनू लक्ष्मी निशा सुशीला निर्मला संतोष सरल मंजू फरीदा भोगपुर सेक्टर की सभी कार्य करती उपस्थिति रही

By DTI