दिव्या टाइम्स इंडिया।सबसे पहले सबसे तेज
नैनीताल जिले के भीमताल की सातताल झील में शादियों से पहले होने वाला प्री वेडिंग शूट जलजीवों के बड़ा खतरा बन गया है। दरअसल, प्री वेडिंग शूट करने वाले झील में विभिन्न प्रकार के केमिकल डालकर आग लगा रहे हैं। इससे झील प्रदूषित हो रही है। केमिकल से मछलियों के साथ ही झील में रहने वाले सभी जीवों के जीवन पर संकट बन गया।
लगभग रोज झील में हो रही इस हलचल की अभी तक जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को खबर तक नहीं हैं। शादियों से पहले प्री वेडिंग फोटोग्राफी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। फोटोग्राफर इस शूट के लिए पहाड़ के बेहतरीन और शांत जगह तलाशते हैं। इसीलिए इन दिनों हल्द्वानी समेत आसपास के सभी इलाकों से रोजाना छह से आठ फोटोग्राफर युवा जोड़ों को लेकर सातताल में प्री-वेडिंग शूट कराने आ रहे हैं।
बेहतरीन फोटो खींचने के लिए ये लोग झील में केमिकल डालकर आग लगा रहे हैं। जिससे वीडियो और फोटो अच्छी बन सके। इसके लिए झील में कई तरह के केमिकल के साथ ही पेट्रोल का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह शूट झील में कई-कई घंटों तक चलता है, लेकिन फोटोग्राफरों और झील में आग लगाकर शूट कराने वालों की इस हरकत से जल में रहने वाले जीवों पर संकट बन गया है। विशेषज्ञों की माने तो केमिकल से झील का पानी प्रदूषित हो जाएगा। इससे मछलियों के साथ ही अन्य जीवों की सेहत पर असर पड़ेगा।
ऐसे लगती है आग
पानी में आग लगाने के लिए अमूमन पेट्रोल, पोटेशियम धातू या फिर थिनर का इस्तेमाल किया जाता है। फोटोग्राफी कई मौके पर पानी की सतह पर पेट्रोल को किसी बर्तन में डाल देते हैं। या फिर पेट्रोल पानी की सतह पर डाल दिया जाए तो यह जलने भी लगता है। इसके अलावा सोडियम का इस्तेमाल करने से भी पानी में आग लगाने का करतब दिखाया जाता है। कई मौकों पर थिनर का भी इस्तेमाल इस काम के लिए किया जाता है।