गुरबख्श सिंह खालसा ने सांप्रदायिक विचारकों से समर्थन मांगा
जालंधर 5 अक्टूबर : पंजाब में पिछले बहुत लंबे अरसे से किसी भी राजनीतिक दल द्वारा जनता की समस्याओं को हल करने की अपेक्षा समस्याओं को और गंभीर बनाया गया है जनता की समस्याओं को समझते हुए और उनको उन समस्याओं का फल देने के लिए पंजाब में नई राजनीतिक शिरोमणि आजाद अकाली दल का गठन किया गया है इस संबंध में गुरबख्श सिंह खालसा ने बताया कि जिस तरह महाराजा रणजीत सिंह ने पंजाब में राज कर एक मिसाइल काम की उसी को आधार बनाकर पंजाब की विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिए इस राजनीतिक दल का गठन किया जिसका मुख्य उद्देश्य पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी को रोकना, महिलाओं बुजुर्गों बच्चों के शोषण को रोकना, बंदी सिंह को रिहा करवाने के लिए कार्य करना, नेटवर्क मैनेजमेंट के द्वारा बेरोजगारी को समाप्त करना, पंजाब को अपराध मुक्त और नशा मुक्त बनाना आदि कार्य किया जाएंगे।
उन्होंने संगत से अपील करते हुए कहा कि पंजाब में धार्मिक आधार पर राजनीतिक दल शिरोमणि अकाली दल की धूमिल हो चुकी छवि को सही करने के लिए संगत को अब आगे आने की जरूरत है इस दल की कमान संभाल कर जहां राजनीतिक आधार पर कार्य करें वहां वहीं पर लोग बधाई के कार्य कर भी लोगों को अपने साथ जोड़ने में सहायक बने