हरिद्वार, हर्षिता।ऋषिकुल आयुर्वेद परिसर में प्रसूति विभाग कक्ष सं. 09 में सुप्रजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है | सुप्रजा कार्यक्रम का उद्देश्य प्रसूति विभाग के द्वारा रोगी हितार्थ आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के तहत गर्भिणी व गर्भस्थ शिशु का सम्पूर्ण विकास, गर्भावस्था की जटिलताओं से बचाव एवां प्रसव को सामान्य व सुगम बनाना है |
कार्यक्रम का उद्‌घाटन उ.आ.वि.वि. के कुलसचिव प्रो. डॉ. अनुप कुमार गक्खड, परिसर निदेशक प्रो. डॉ. डी.सी. सिंह व समस्त विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में हुआ | कुलसचिव महोदय द्वारा बहिरंग विभाग में स्थित स्व.श्री पं. मुकुंदी लाल द्विवेदी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रसूति विभाग में रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षा व प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्षा प्रो. डॉ. श्रीमती प्रवेश तोमर के द्वारा गर्भिणी महिलाओं को निःशुल्क सुप्रजा किट वितरित कर गर्भावस्था जन्य जटिलताओं से अवगत कराया गया | साथ ही प्रसूति विभाग के अन्य चिकित्सक प्रो. डॉ. हेमप्रकाश व प्रो. डॉ. अंजलि वर्मा के द्वारा गर्भिणी महिलाओं को
गर्भावस्था संबंधित पथ्य- अपथ्य आहार-विहार एवम् योगासन की जानकारी दी गई |
इस अवसर पर प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग के समस्त पी.जी. छात्राएँ एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे |

By DTI