हर्षिता। एक पुलिस स्टेशन में जब्त की हुई शराब की दर्जनों बोतलों में से शराब गायब हो गई। शराब को गटकने वालों के बारे में जानकर हर कोई हैरान हो गया। दरअसल, चूहों ने मिलकर थाने में रखी कई दर्जन शराब की बोतलों को खाली कर दिया। यह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा कोतवाली थाना की घटना है। ‘शराबी चूहों’ के आंतक से इस थाने के पुलिसवाले परेशान हैं।
बोतल कुतर कर चूहों ने दर्जनों शराब के बोतल गटक लिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग पुरानी हो गई है। मालखाने तक पहुंचने के लिए चूहों ने बहुत सारे रास्ते बना लिए हैं। चूहों ने इससे पहले गांजे की बोरियों को भी कुतरा है। अधिकारी ने बताया कि चूहे कई जरूरी कागजात भी कुतर देते हैं। पुलिसवाले चूहों को पकड़ने के लिए थाने में पिंजरे भी लगाए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब की बोतलें चूहों द्वारा खाली किए जाने के बाद मालखाने की सफाई की गई है। साथ ही इसकी सबूत जुटाई गई है। सामान को सुरक्षित बचाने के लिए उन्हें लोहे के बक्से में रखा जाता है। शराब से पहले चूहे गांजे की बोरियां भी कुतर चुके हैं। साथ ही वो कई जरूरी कागजात भी कुतर देते हैं।