हर्षिता दिव्या टाइम्स इण्डिया।
यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को नकली नोट देकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी ने पीड़ित को 3 लाख के बदले 6 लाख का लालच देकर अपने झांसे में फंसाया था. पकड़े जाने के बाद शातिर ठग ने जो खुलासा किया है, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.
3 लाख रुपये की ठगी करने वाले ठग अजीत मौर्य ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि पहले वो नेतागिरी करता था. उसकी 2 पत्नियां और 4 बच्चे हैं. साथ ही उसकी 6 गर्लफ्रेंड हैं, इन सबके खर्चे उठाना उसके लिए मुश्किल हो रहा था. इसलिए वो नेता से क्रिमिनल बन गया. आरोपी ठग अजीत के खिलाफ लखनऊ के थाना सरोजिनी नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की पूरी जांच करने के बाद उसे गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अजीत मौर्य को लखनऊ के सरोजिनी नगर से ही गिरफ्तार किया है. आरोपी गोंडा का जिला पंचायत सदस्य रह चुका है. वो लोगों को लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी करता था. गोंडा का रहने वाला अजीत मौर्य पीजीआई के साउथ सिटी इलाके में किराए के मकान में रहता था.