रुड़की/हरिद्वार, हर्षिता । रुड़की में आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकारणी का विस्तार किया गया। जिस दौरान लगभग 30 सदस्यों ने भारतीय किसान यूनियन तोमर की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर उनकी सदस्यता ग्रहण की। बता दें की भारतीय किसान यूनियन तोमर के सदस्य मोनू कुरैशी के द्वारा रुड़की में आज एक सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड विकास चौधरी एवं राष्ट्रीय सचिव तालिब हसन सहित भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारी पहुंचे।

वहीं संगठन से जुड़ने वाले नए सदस्यों को फूल माला पहनकर उनको संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गई इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड विकास चौधरी ने कहा कि किसानों की जितनी भी मूलभूत समस्याएं हैं भारतीय किसान यूनियन प्राथमिकता से उनकी लड़ाई लड़ती आई है। और भविष्य में भी प्राथमिकता के आधार पर किसानों की लड़ाई लड़ी जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि स्थानीय मुद्दों की बात करें तो इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का गन्ना भुगतान लंबे समय से बकाया है। जिसको लेकर सरकार व मिल प्रबंधन ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं। यदि जल्द ही किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया जाता है तो भारतीय किसान यूनियन के द्वारा एक बड़ा आंदोलन उनके विरुद्ध किया जाएगा। और बिजली बिल के नाम पर किसानों के ऊपर मोटे-मोटे बिल थोपे जा रहे हैं। और आपदा में मुआवजे को लेकर भी किसानों को पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया है।

जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई है और एक ज्ञापन भी उनको सौंपा गया है। और मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि किसानों की सभी समस्याओं पर जल्द ही विचार किया जाएगा। और यदि किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जाता है तो संगठन के द्वारा बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड विकास चौधरी, राष्ट्रीय सचिव तालिब हसन, सुमित उपाध्याय, सतीश पाल, दीपक पाल, वीरेंद्र पाल, दिलशाद, दानिश, तौसीफ, चौधरी जमा चरणजीत सिंह खोखर, जमशेद, मोनू कुरैशी, इकबाल कुरैशी, आरिफ कुरैशी, दानिश सलमानी, दिलशाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

By DTI