जयपुर:एजेंसी।राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की कार का पहिया सड़क किनारे बनी नाली में उतर गया। इसके बाद अधिकारियों ने फौरन दूसरी गाड़ी मंगवाई और सीएम को रवाना किया। किसी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है। सीएम बनने के बाद पहली बार भजनलाल शर्मा मंगलवार को भरतपुर पहुंचे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। शाम करीब साढ़े सात बजे भरतपुर से अपनी पत्नी गीता शर्मा के साथ यूपी के गोवर्धन जी दर्शन के लिए निकले थे।

गोवर्धन में एंट्री से पहले ही राजस्थान सीमा से लगता हुआ पूछरी का लोठा मंदिर आता है। रात करीब 8 बजकर 15 मिनट पर वो मंदिर पहुंचे। यहां मोड़ते समय कार का पहिया सड़क किनारे नाली में चला गया। उसी साइड में सीएम बैठे थे। जिस तरफ भजनलाल शर्मा बैठे थे, उसी तरफ से गाड़ी का हिस्सा झुक गया और गाड़ी बंद हो गई। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया- इस हादसे में किसी को किसी तरह की चोट नहीं आई है। सीएम सुरक्षित हैं। उन्हें दूसरी कार से रवाना कर दिया गया है।

By DTI