हरिद्वार,हर्षिता।हरिद्वार के मनसा देवी रोपवे का संचालन कंपनी ने बंद कर दिया है। रोपवे का संचालन करने वाली उषा ब्रेको कंपनी के महाप्रबंधक मनोज डोबाल का कहना है लीज समाप्त होने पर रोपवे का संचालन बंद किया गया है। लीज बढ़ाने का निर्णय सरकार को करना है, अगर सरकार लीज बढ़ाती है तो तभी रोपवे का संचालन हो पाएगा।
बता दें कि रोजाना करीब आठ से दस हजार श्रद्धालु रोपवे से मंदिर जाते थे। जिसमें सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। रोपवे बंद होने से अब लोगों को परेशानी का सामाना करना पड़ेगा।