दिव्या टाइम्स इंडिया। खान विभाग ने क्षमता से अधिक उपखनिज के भंडारण पर दो स्टोन क्रशरों पर करीब 1.95 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है। सोमवार को खान अधिकारी की टीम ने रामनगर के गांव वीरपुर लच्छी में पुरेवाल स्टोन क्रशर और ढिल्लन स्टोर क्रशर का निरीक्षण किया। यहां स्वीकृत क्षमता से अधिक उपखनिज का भंडारण पाया गया। इस पर विभाग ने पुरेवाल स्टोन क्रशर पर 27.27 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, जबकि ढिल्लन पर 1.68 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। टीम में सर्वेक्षक विनोद बाराकोटी, खनिज मोहर्रिर जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।