हरिद्वार,डीटी आई न्यूज़। कुछ दिन पहले झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल जब अपनी विधानसभा में थे तो उनकी वहां ग्रामीणों के साथ खूब कहासुनी हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ ।
वीडियो में गांव वालों ने विधायक देशराज को घेरा है और खरी खोटी सुनाई गांव वाले अपने गांव की अपेक्षा से नाराज थे। उनमें से एक गांव वाले ने तो विधायक से कहा कि विधायक जी आप के पद का सम्मान है जब विधायक नहीं रहेंगे और अगली बार वोट मांगने आओगे तो गैलरी में लठ रखा है। आप पिटाई के काबिल हो वही दूसरा ग्रामीण विधायक देशराज कंडवाल से विकास कार्यों का हिसाब मांगते हुए दिखाई दे रहा है।
उसके कुछ दिन बाद विधायक देशराज कर्णवाल ने खुद अपने फेसबुक से लाइव आकर उस घटना की सफाई दी जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी के चेयरमैन के PA पर बिखरते हुए दिखे।
अब इस पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया है। विधायक देशराज कर्णवाल के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में विधायक के निजी सचिव की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी।
पुलिस केस दर्ज कर वायरल वीडियो में अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करने वालों की तलाश कर रही है।झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भगतोवाली गांव में विधायक देशराज कर्णवाल बुधवार को विकास कार्यों के संबंध में जानकारी लेने पहुंचे थे। इस दौरान वह ग्रामीणों से विकास कार्यों के बारे में जानकारी ले रहे थे। इस बीच कुछ ग्रामीणों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी थी।साथ ही अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया था। इसका किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जो देखते देखते ही वायरल हो गया था। बृहस्पतिवार को इस मामले में विधायक के निजी सचिव जितेंद्र की ओर से झबरेड़ा थाने में तहरीर दी गई।