दिव्या टाइम्स इंडिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 10वां समन देने के लिए ईडी की टीम पहुंची है। उनके आवास पर तलाशी और पूछताछ चल रही है। वहीं दूसरी तरफ सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम के गिरफ्तार करने की तैयारी है। 

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पर मौजूद है।

ईडी की टीम के पहुंचे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं आरएएफ की टीम को भी तैनात किया गया है। वहीं आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है। सुरक्षाबलों की एक और टीम पहुंची है। जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।  

By DTI