पिरान कलियर/हरिद्वार।हर्षिता।नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार

11.78 ग्राम स्मैक के साथ दो सगी बहनें गिरफ्तार

एक बेटी को पूर्व में स्मैक के साथ गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल

जीजा के साथ मिलकर नशे का काला कारोबार कर रही थी महिलाएं, जीजा की तलाश जारी

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एसएसपी हरिद्वार की लीडरशिप में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को एक के बाद एक सफलता हाथ लग रही है।

इसी बीच कलियर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में स्मैक बेचने की सूचना पर 02 सगी बहनों को रहमतपुर नई कॉलोनी टंकी के पास से 11.78 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।

दोनो महिला पूर्व में नशे के कारोबार में लिप्त गैंगस्टर महिला की बेटियां हैं एक बेटी को कलियर पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। महिलाएं अपने जीजा रिफाकत के साथ मिलकर स्मैक का कारोबार किया जा रहा था। जिसकी तलाश जारी है।

विवरण आरोपित
1- महिला पत्नी सय्याद निवासी रहमतपुर कलियर
2- महिला पत्नी हुसैन निवासी उपरोक्त

बरामदगी
11.78 ग्राम स्मैक

By DTI