हरिद्वार, हर्षिता।पार्किंग में खड़े वाहनों को निशाना बना कर करता था चोरी

घटना में प्रयुक्त चाबी व अलग अलग मुकदमें से संबंधी चोरी का सामान बरामद

दिनांक 17.04.2024 को वादिया श्रीमती दीक्षा शर्मा पत्नी दिनेश शर्मा निवासी मंत्रा हैप्पी होम बिला निवासी सिडकुल हरिद्वार द्वारा पार्किंग में खडे अल्टो कार से सोने की अंगूठियां आदि कागजात चोरी होने के संबंध में कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 308/24 धारा 379/406 भादवि व दिनांक 27.05.24 को वादी ओमप्रकाश पुत्र हेतराम निवासी झण्डा सुर्द थाना सरदुलगढ जिला मानसा पंजाब की खडी गाडी से लेपटाप चोरी होने के संबंध में मु0अ0सं0 448/24 व धारा 379 भादवि दर्ज कराया गया था।

कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत पार्किंग में खड़े वाहनों से सामान चोरी होने संबंधी सूचना पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरो को चेक कर पंतद्वीप पार्किंग गेट न0 02 से अभियुक्त कुलदीप पुत्र जयसिंह निवासी मकान नंबर 03-81 मनमोहन नगर अम्बाला सिटी थाना बलदेवनगर जिला अम्बाला हरियाणा उम्र 42 वर्ष को मु0अ0सं0 308/2024 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की गयी 04 पीले धातु की तथा एक रोज गोल्ड धातु की लेडिज अंगूठी व मु0अ0सं0 448/24 व धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी लैपटॉप एचपी कम्पनी व घटना में प्रयुक्त चाबी के साथ दबोचा गया।

अभियुक्त के विरूद्ध धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी।

अभियुक्त पूर्व में अम्बाला और थाना बहादराबाद हरिद्वार से भी जेल जा चूका है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-कुलदीप पुत्र जयसिंह निवासी मकान नंबर 03-81 मनमोहन नगर अम्बाला सिटी थाना बलदेवनगर जिला अम्बाला हरियाणा उम्र 42 वर्ष

बरामदगी-
1- 04 पीले धातु की तथा एक रोज गोल्ड धातु की लेडिज अंगूठी- मु0अ0सं0 308/2024 धारा 379/411 भादवि कोतवाली नगर हरिद्वार
2- लैपटॉप एचपी कम्पनी- मु0अ0सं0 448/24 व धारा 379/411 भादवि कोतवाली नगर हरिद्वार
घटना में प्रयुक्त चाबी
अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 235/23 धारा 411भादवि थाना बहादराबाद
2- मु0अ0स0 308/24 धारा 379.411 कोतवाली नगर
3- मु0अ0स0 448/24 धारा 379.411 भादवि कोतवाली

By DTI