देहरादून, हर्षिता।हरिद्वार सीट से त्रविंद्र सिंह रावत 33,665 से आगे चल रहे है। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. इलेक्शन कमिशन की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक के रुझानों में सभी पांच सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की बढ़त बनी हुई है. सूबे में पांच सीटों के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान हुआ था. इस साल के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में 57.24 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड की सभू पांचों सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई थी. सूबे में मोदी लहर इतनी जबरदस्त थी कि कांग्रेस पार्टी का वोट प्रतिशत धराशायी हो गया और बीजेपी के वोट प्रतिशत में काफी उछाल आया था.

इलेक्शन कमिशन के मुताबिक, अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा लीड बनाए हुए हैं और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा शुरुआती रुझानों में पिछड़ते हुए दिख रहे हैं. वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में अनील बलूनी अच्छे खासे वोटों से आगे चल रहे हैं और उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदरियाल पिछड़ गए हैं. इसी तरह से हरिद्वार की हॉट लोकसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत आगे चल रहे हैं और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार वीरेंद्र रावत पिछे चल रहे हैं. वहीं, नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट आगे चल रहे हैं. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह आगे चल रही हैं. बता दें कि अगर इस साल भी सूबे की पांचों लोकसभा सीट बीजेपी जीतती है तो यह सूबे में पार्टी की लगातार तीसरी बड़ी जीत होगी. उत्तराखंड की तरह ही शुरुआती रुझानों में दिल्ली की सात में से 6 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. जबकि चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल आगे चल रहे हैं.

By DTI