हरिद्वार,हर्षिता।सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी आईडी के खिलाफ रविवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के पदाधिकारियों ने शहर कोतवाली में ज्ञापन देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। आरोप है कि वार्ड नंबर 12 निर्मला छावनी निवासी दिनेश पांडे के बारे में आइडी से बार बार अपशब्द और अमर्यादित पोस्ट डाली जा रही है।

मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि इन फर्जी आईडी से कई लोगों को परेशान किया जा रहा है। उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा चंद्रकांत पांडे ने कहा कि जल्द से जल्द चाहे इस पर्दे के पीछे कोई भी हो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वार्ड नंबर 12 से लगभग 20, 25 अलग-अलग नामों से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में मंडल महामंत्री तरुण नैयर, मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पांडे, विकल राठी आदि मौजूद रहे। पुलिस की ओर से शिकायत को साइबर सेल भेजा गया है।

By DTI