हरिद्वार,हर्षिता,हरिद्वार में अपर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में युवा व्यापारियों की बैठक आहूत की गई। जिसमें सभी व्यापारियों ने सरकार से छह माह का बिजली पानी, स्कूल फीस, माफ करने की मांग की। साथ ही व्यापारियों को व्यापारी नेताओं से इस्तीफा भी मांगा।

व्यापारियों को संबोधित करते हुए युवा व्यापारी नेता अमन शर्मा व आयुष पाराशर ने कहा कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, प्रदेश व्यापार मंडल, महानगर व्यापार के समस्त पदाधिकारियों से तत्काल इस्तीफे की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि 1 वर्ष से अधिक समय हो गया है। लेकिन साल में इन्होंने व्यापारियों की लड़ाई लड़ने की वजह प्रशासन से सांठगांठ करके आम व्यापारियों के हितों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है।

By DTI