रिखणीखाल- डीटी आई न्यूज़।आज तहसीलदार महोदय,रिखणीखाल श्री राजेन्द्र पन्त जी ने अवगत कराया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल के लिए तीन आक्सीजन कन्सन्टेटर जिलाधिकारी गढ़वाल द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं।ये निम्न जागरूक दानदाताओ द्वारा भेंट किये हैं इनके नाम सर्व श्री राजेश पन्त,अनिल रावत और मनमोहन सिंह खत्री हैं।इनका विस्तृत परिचय मालूम न हो सका।
जैसा कि आपको पता ही है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल दुर्गम क्षेत्र में अवस्थित है।अब ये आक्सीजन कन्सन्टेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल को सौंप दिए गए हैं।अब ये रिखणीखाल के मरीजों के लिए एक भेंट है।

By DTI