रूडकी/हरिद्वार, हर्षिता,चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया गया दर्ज

दिनांक 14-06-2024 को उ0नि0 नीरज कुमार उत्तराखंड गोवंश संरक्षण गढ़वाल परिक्षेत्र रोशनाबाद हरिद्वार अपनी टीम के साथ ग्राम जोरासी क्षेत्रान्तर्गत मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी की शाहनवाज आदि के द्वारा ग्राम जोरासी में गन्ने के खेत में गोकशी की जा रही है।

सूचना पर मुखबीर मुखबिर के बताए अनुसार दबिश दी गई तो मौके से शाहनवाज व साकिब पकड़े गए। 02 आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके से लगभग 260 किलो गो मांस व कटान उपकरण बरामद हुए।

सभी आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली रूडकी पर मुकदमा अपराध संख्या 384/2024 धारा 3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पकडे गए आरोपित का विवरण-
1- शाहनवाज पुत्र निसार निवासी ग्राम जुरासिक कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2- साकिब पुत्र इसरार ग्राम जोरासी कोतवाली रुडकी हरिद्वार

बरामदगी-
1- 260 किग्रा गोमांस व पशु कटान उपकरण

By DTI