भोपाल,डीटी आई न्यूज़।टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे, लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे’, ‘देखो मगर प्यार से, कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से’, ‘बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला, अच्छा होता है, वैक्सीन लगवाने वाला’
ऐसे तमाम नए संदेश ट्रकों की बॉडी पर पीछे व दाएं-बाएं हिस्से में लिखे जा रहे हैं। महामारी से पहले ‘बुरी नजर वाले, तेरा मुंह काला’ यह स्लोगन ट्रकों पर सबसे ज्यादा लिखा जाता था।

अब आपको जल्द ही राजमार्गों से गुजरने वाले ट्रकों पर नए व कोरोना से बचाव के संदेश पढ़ने को मिलेंगे। कोरोना महामारी से बचने और टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने यह पहल की है। वह इस तरह के संदेश ट्रकों और अन्य वाहनों के पीछे लिखवा रहा है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत भारत के निकाय राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी) के सहयोग से भोपाल की सर्च एंड रिसर्च डेवलपेंट सोसायटी लोगों में जागरूकता लाने के लिए ट्रकों के पीछे कोरोना शायरी और संदेश लिखने का यह अनूठा अभियान चला रही है।

By DTI