ऋषिकेश डीटी आई न्यूज़।उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के औचक निरीक्षण के दौरान ऋषिकेश के ढालवाला कोविड चेक पोस्ट पर फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाने के खेल का खुलासा हुआ। कैबिनेट मंत्री ने एक कर्मचारी को हरियाणा के चार युवकों की फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत मेें लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस आरटीपीसीआर रिपोर्ट के खेल में कार्यदायी पैथोलॉजी लैब और अन्य कर्मचारियों की भूमिका को टटोल रही है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल शुक्रवार को अचानक से ढालवाला के पास कोविड चेक पोस्ट पर देख चेक पोस्ट पर तैनात कार्यदायी पैथोलॉजी लैब के कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गए।
कर्मचारियों के हाव भाव को भांप कर कैबिनेट मंत्री ने सख्ती से पूछताछ शुरू की। वहीं एंटीजन जांच रिपार्ट की भी बारीकी से पड़ताल की। इस दौरान कुछ रिपोर्ट को देखकर कैबिनेट मंत्री को थोड़ा संदेह हुआ। इस दौरान मौके पर मौजूद हरियाणा निवासी चार युवकों ने बताया कि एक कर्मचारी ने उनको एक घंटे में आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाकार दी है।