देहरादून,हर्षिता।उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रमिला रावत, उत्तराखंड ज़िला सयोंजक सुमेश बूढ़ाकोटी, केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ   विरेन्द्र सिंह रावत ( उत्तराखंड आंदोलनकारी, इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित ), जयकृत कंडवाल, राजकुमारी ज़िला उपाध्यक्ष,मसूरी नगर अध्यक्ष शशिकांत, रौशनी, सीमा, पार्वती, हिमानी रावत, सुरेंद्र रावत आदि समाजिक महिलाओ और पुरुषों ने अपना नाम ना बताकर सहयोग प्रदान किया है एक सप्ताह से सभी लोग हमें सहयोग प्रदान कर रहे राशन देकर और हम जरूरत मंद लोगों की मदत कर रहे है विगत 15 दिनों से जहाँ से भी हमें फोन आ रहा है हम मदत कर रहे है 5 किलो आटा,5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो तेल, मिर्च मशाले दिया जा रहा है हर परिवार को

हम सब ने आज  मसूरी के सेफॉर्न कोर्ट मे पिछले साल सरकार के द्वारा 40,50 साल से रह रहे 84 परिवार को बेघर कर दिया और आज भी वो लोग रोजी रोटी के लिए तरस रहे है उनको राशन प्रदान की जाएगी

विरेन्द्र सिँह रावत एवं प्रमिला रावत ने हाथ जोड़कर सभी से अनुरोध किया है की सभी इस मुसीबत के समय जरूरत मंद की मदत करे अगर कोई भी हमें राशन देना चाहता है तो हमें प्रदान करे हम आपका सहयोग जरूरत मंद तक पहुँचाई जाएगा

By DTI