प्रयागराज,एजेंसी।भगौड़ा आईपीएस मणिलाल पाटीदार एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। वहज है मणिलाल पाटीदार का नाम ‘मोस्ट वांटेड’ की लिस्ट में शामिल होना। इतना ही नहीं, शुक्रवार 04 जून को शासन की ओर से भगौड़े आईपीएस पाटीदार पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया गया है। यह इनाम की राशि एडीजी प्रयागराज जोन की संस्तुति पर पर बढ़ाई गई है। बता दें कि महोबा में कारोबारी की हत्या के मामले में दर्ज मुकदमे के बाद से आईपीएस मणिलाल पाटीदार फरार चल रहे हैं।
मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में जुड़ा आईपीएस मणिलाल पाटीदार
पाटीदार से पहले प्रयागराज जोन में एक लाख या इससे ऊपर के इनामियों में केवल तीन ही नाम शामिल है। इनमें चित्रकूट का कुख्यात दस्यु गौरी यादव उर्फ उदयभान यादव के अलावा प्रतापगढ़ जिले के सभापति यादव व सुभाष यादव निवासी आसपुर देवसरा शामिल हैं। सभापति व सुभाष पर 1.5 लाख का इनाम घोषित है। जोन का एक और बड़ा इनामी माफिया अतीक अहमद का बेटा उमर है जिस पर एक लाख का इनाम घोषित है। अब इस मोस्ट वांटेड की सूची में पूर्व आईपीएस मणिलाल पाटीदार का भी नाम जुड़ गया है।
गौरतलब है कि महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की वीडियो वायरल के बाद हुई संदिग्ध मौत की घटना से तत्कालीन एसपी पाटीदार का नाम सामने आया था। मृतक के परिवारीजनों ने एसपी पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इतना ही नहीं, एसपी मणिलाल पाटिदार पर छह लाख रुपए प्रति माह रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था। हालांकि एसआईटी की जांच में मणिलाल को भ्रष्टाचार में लिप्त होने और इंद्रकांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का दोषी बताया गया। फिलहाल निलंबित होने और मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार हैं।