हरिद्वार,हर्षिता।जिला व्यापार मंडल हरिद्वार संबद्ध प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के निर्देशानुसार आज युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा के संयोजन में एक कार्यक्रम विष्णु घाट पर संपन्न हुआ जिसमे लॉकडाउन के कारण लगातार बंद चल रहे व्यापारिक प्रतिष्ठानों से व्यापारियों को अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा कराने में अत्यंत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और सरकार किसी प्रकार की कोई राहत या व्यापार खोलने की छूट व्यापारियों को नहीं दे रही है इसके विरोध में जिला युवा व्यापार मंडल के तत्वाधान में बच्चों के स्कूल बैग मां गंगा के चरणो में रखकर यह प्रार्थना की गई कि मां गंगा अब हमारे बच्चों का भविष्य आपके हाथ में है इस सरकार से तो किसी प्रकार की कोई उम्मीद नहीं बची है

युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप शर्म ने कहा की वैसे तो सरकार इस देश को यूरोप के मॉडल पर बदलना चाहती है परंतु वहां की जो व्यवस्था है जहां बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य सब सरकार की जिम्मेदारी होती है तथा वहाँ की सरकारें बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराती है पर हमारी सरकार आंखें मूंदे बैठी है आज देश का भविष्य व्यापारियों की आर्थिक तंगी की वजह से अंधकार में दिखाई दे रहा है परंतु यह सरकार किसी भी प्रकार की कोई राहत देने की पहल नहीं दिखा रही है प्रांतीय नेता मुकेश भार्गव और मनोज सिंघल ने कहा इस लॉकडाउन में व्यापारियों की हर प्रकार की आय बंद है खर्चे अपनी जगह है ऐसे में स्कूल वालों का भी लगातार बच्चों की फीस को लेकर के दबाव बनाया जा रहा है ऑनलाइन क्लासों के चलते जिस बच्चे की फीस समय पर जमा नहीं होती उसका लिंक हटा दिया जाता है

शिवालिक नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों ने ना जाने किस प्रकार से इस ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लैपटॉप और स्मार्टफोन की व्यवस्था की परंतु सरकार की तरफ से कोई राहत न होने से स्कूल अपनी मनमानी पर उतारू है किसी भी प्रकार की कोई भी मानवीयता वह नहीं दिखा रहे हैं शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी और महामंत्री प्रदीप कालरा व राजीव पाराशर ने कहा कि व्यापारियों को अभी सरकार से किसी प्रकार की उम्मीद नहीं बची है जिस प्रकार कल हमने अपने प्रतिष्ठानों की चाबियां देने की पेशकश सरकार को की है उसके बाद हम अपने बच्चों के भविष्य की बागडोर मां गंगा के हाथों में सौंपने आज एकत्रित हुए हैं और गंगा मां से प्रार्थना करते हैं कि वह इस सरकार को सद्बुद्धि दें ताकि वह अपनी जनता की और व्यापारियों की परेशानी को समझ सके

जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी व जिला महामंत्री संजीव नैयर ने कहां कि सब के प्रतिष्ठान बंद है और सरकार के सभी आमदनी के साधन खुले हुए हैं ऐसे में सरकार को व्यापारियों के परिवारों के भरण-पोषण और उनके बच्चों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेवारी लेनी चाहिए उन्होंने प्रश्न उठाया कि क्या व्यापारी केवल टैक्स देने के लिए और सरकारी अमले को चलाएं चलाने के लिए ही बना है क्या जब सरकार गरीबों में मुफ्त राशन बटवा सकती है तो जिन लोगों के प्रतिष्ठान बंद है क्या उनके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेवारी नहीं ले सकती ।गंगा मैया के चरणों में अपने बच्चों के भविष्य को बचाने और इस सरकार को सद्बुद्धि दे ।

ऐसी प्रार्थना करने वालों में प्रमुख रूप से मुकेश भार्गव, मनोज सिंघल, विपिन शर्मा, विकास शर्मा’ वेद अरोड़ा,राजन मेहता, मदन गोपाल तलवार, राजू बक्शी, विष्णु शर्मा, डॉ संदीप कपूर, विपिन गुप्ता, विकी तनेजा, राजेश पुरी, नागेश वर्मा, संजय अरोड़ा,विजय बंसल, योगेश अरोड़ा,विनीत चंदवानी,भगवान दास, गगन बंसल,सचिन बंसल,विकास गुप्ता, जय वीर,अमित गोयल, मनीष नेगी, सागर अरोड़ा, जितेंद्र कोरी, मोहन अरोड़ा, हरीश पुरी, गुलाब सिंह, हरिद्वारी लाल शर्मा, गोपाल चौरसिया,कमल अरोड़ा, जोगेंदर अरोड़ा,तुलसी अरोड़ा, गंगाराम, संतोष गुप्ता, शरद गुप्ता, बिट्टू ,राजकुमार अरोड़ा, पुनीत गुप्ता,रमन भूटानी,अनुज तोमर, पुनीत भूटानी, अनिल माटा, धनी राम, सतपाल छाबड़ा, सोनू मिश्रा, राजू ठाकुर,दीपक बक्शी, राजकुमार चौहान, गजेंद्र सैनी,वैभव ,दिनेश अरोड़ा,धीरज पचभैया, रितेश अग्रवाल, पंकज भारद्वाज, सूरज खन्ना, संदीप अग्रवाल, दीपक कश्यप,सूरज अरोड़ा, मनोज कुमार आदि रहे!

By DTI