देहरादून 25 नवंबर 2024,हर्षिता। उत्तराखंड में होने जा रही एक बेहद ख़ास शादी समारोह के लिए हवाई जहाज से मेहमान देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे।चार्टर प्लेन से पहुंचे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट।

बीते रोज एक चार्टर प्लेन से लगभग 165 मेहमान शादी समारोह के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे यह प्लेन गुजरात के अहमदाबाद से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचा। यहां लगभग 90 से ज्यादा इन्नोवा कारों का काफिला उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पर था।

कहां है शादी समारोह ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में यह शादी संपन्न होनी है। यहां स्थित वेस्ट इन रिसोर्ट में यह वेडिंग होनी है। प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच यह रिसोर्ट स्थित है।जानकारी के मुताबिक रिलायंस समूह से जुड़े एक दिग्गज के यहां यह विवाह होना है

इस विवाह में सम्मिलित होने के लिए रिलायंस समूह के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी बीती शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हैं

पीएम मोदी का विज़न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि विदेशों की बजाय अपने देश को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाये

माना जा रहा है इसी के चलते गुजरात के अहमदाबाद से आकर नरेंद्रनगर को वेडिंग के लिए चुना गया है

बताया जा रहा है कि विवाह के बाद वर-वधू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आशीर्वाद लेने वाले हैं

पुडुचेरी के राज्यपाल का हुआ स्वागत।नरेंद्र नगर में होने जा रही इस शादी में शामिल होने के लिये पुडुचेरी के राज्यपाल के कैलाशनाथन भी उत्तराखंड पहुंचे हैं।वह कल दोपहर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे

By DTI