ऋषिकेश, हर्शिता ,मुनिकीरेती में तृतीय गढ़वाल कप उत्तराखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें गढ़वाल और कुमाऊं से 19 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल में विजेता ट्राफी नरेंद्रनगर की माउंट कार्मल स्कूल की टीम के नाम रही। उपविजेता उत्तराखंड कराटे एकेडमी ऋषिकेश की टीम रही। रविवार को मुनिकीरेती स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित चैंपियनशिप में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, बाजपुर, हल्द्वानी आदि क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। व्यापार मंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, योगाचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी, भाजपा नेता दीपक धमीजा और होटल कारोबारी अक्षत गोयल ने शुभारंभ किया। चैंपियनशिप के संयोजक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि विजयी ट्रॉफी नरेंद्रनगर की माउंट कार्मल स्कूल की टीम के नाम रही। उपविजेता उत्तराखंड कराटे एकेडमी ऋषिकेश की टीम रही। सूर्य किरण वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डीबीपीएस रावत और अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान की। माउंट कार्मल स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील सिंह, कपिल गुप्ता, वरदान वर्मा, रोहित जोशी, सुमित कुमार, मोहन राणा, आकाश उनियाल, कृष्णा जाटव, लक्ष्मण साहनी, सिद्धार्थ, भूमिका सागर रेप पर ठाकुर, आस्था आदि मौजूद रहे।

By DTI