देहरादून/बुग्गावाला । हर्षिता : शिमला बाईपास रोड स्थित यमुनोत्री एन्क्लेव में शनिवार सुबह को प्रापर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। लोअर के नाड़े से प्रापर्टी डीलर का गला घोंटा गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के समय प्रापर्टी डीलर के अलावा उसके दो दोस्त भी मौके पर थे।

ऐसे में पुलिस को उन्हीं पर हत्या का शक है। आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग पाया है, लेकिन संदेह है कि आरोपितों ने प्रापर्टी के लेनदेन के चलते उसे मौत के घाट उतारा। मृतक प्रापर्टी डीलर विकासनगर में हुई कैश वैन से लाखों रुपये की लूट में शामिल था।

दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान मंजेश कुमार निवासी ग्राम गांजा माजरा (घेर गऊशाला) खेड़ी शिकोहपुर, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार के रूप में हुई।

By DTI