कोलकाता,डीटी आई न्यूज़।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वाम दल कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं, लेकिन तमिलनाडु के सलेम में ऐसा भी देखने को मिला है जहां पर उनके जैसा नाम रखने वाली लड़की ने सोशलिज्म नाम के एक शख्स से शादी कर ली है। दुल्हन का नाम पी ममता बनर्जी है जो कि अंग्रेजी साहित से ग्रेजुएट हैं। बनर्जी ऐसे परिवार से आती है जो कि कांग्रेस समर्थक है।

परिवार वालों ने अपने बेटी का नाम जब रखा था तब ममता बनर्जी कांग्रेस पार्टी में थीं, हालांकि अब वो बंगाल की मुख्यमंत्री हैं और टीएमसी पार्टी की मुखिया भी हैं। पी ममता बनर्जी ने बात करते हुए अपने जीवन के कई किस्सों को याद किया है। उन्होंने कहा कि ‘जब मैं दसवीं क्लास में थी तो मेरे दोस्त मेरे नाम के बारे में बातें करते थे। तब मुझे मेरे नाम के बारे में और उसके महत्व की जानकारी हुई।
रविवार को दुल्हन बनीं ममता बनर्जी से जब बंगाल की मुख्यमंत्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने समाचारों में कई बार उन्हें देखा है। वह एक स्ट्रॉग महिला हैं। मुझे यह कहने में गर्व महसूस होता है। पी बनर्जी की जिस लड़के से शादी हुई है वह कॉमर्स से ग्रेजुएट है और चांदी के पायल का बिजनेस करता है।

दुल्हे का पिता जिनका नाम ए मोहन है और वो फिलहाल सलेम में बीजेपी के जिला सचिव हैं। पिता ने अपने बेटे का नाम सोशलिज्म रखा है क्योंकि उसी समय सोवियत संघ टूटा था। वहीं, उनको दो अन्य बेटों का नाम भी कम्युनिज्मद और लेनिनिज्म है। मोहन ने कहा कि उन्होंने शादी से पहले ही यह सोच लिया था कि वो अपने बेटों का क्या नाम रखेंगे। शादी को लेकर दुल्हे ने कहा कि उनके नाम के साथ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से जुड़े हैं लेकिन इसका उन दोनों की शादी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

By DTI