थाना पथरी। वादिया पत्नी जमुना प्रसाद मिश्रा निवासी ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा थाना पथरी पर आकर एक तहरीर दी कि अज्ञात आरोपी द्वारा मन्दिर का ताला तोड़कर मन्दिर से दानपात्र व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है।

उपरोक्त तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।

मन्दिर में हुई चोरी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा थानाध्यक्ष पथरी को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेश-निर्देश दिये गये।

जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष पथरी द्वारा थाना पथरी से एक पुलिस टीम नियुक्त कि गयी।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई,व अथक प्रयास से दिनांक 5/2/2025 को पुलिस टीम द्वारा दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मन्दिर में हुई चोरी को कबूला।

दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुआ सामान बरामद किया गया।

आरोपियों के विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता आरोपी
1- मनीष बिष्ट पुत्र प्रकाश बिष्ट निवासी ग्राम साडेपानी पो.धनगढी थाना सुक्खड जिला कईलाली नेपाल।
2-अनिकेत पुत्र अमर सिंह निवासी महमूदपुर, रामपुर बिहार थाना नैटोर जिला बिजनौर

By DTI