पंजाब:परविंदर कौर, केजरीवाल की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंहअमृतसर: पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. वह आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हुए. इस दौरान आप सांसद भगवंत मान भी मौजूद रहे।

सीएम केजरीवाल आज एक दिन के पंजाब दौरे पर हैं. कुंवर विजय प्रताप के आप में शामिल होने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’कुंवर विजय प्रताप कोई नेता नहीं है. उन्हें ‘आम आदमी का पुलिसवाला’ कहा जाता था. हम सब यहां देश की सेवा करने के लिए हैं. इसी भावना के साथ वह आज पार्टी में शामिल हुए हैं.’’

By DTI