जम्मू कश्मीर,डीटी आई न्यूज़।अमरनाथ यात्रा 2021 को भी आखिरकार रद्द कर दिया गया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जोकि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं ने बोर्ड के सदस्यों के साथ चर्चा के बाद यात्रा रद्द करने का फैसला लिया। हालांकि सांकेतिक तौर पर यात्रा आयोजित होगी और विश्व भर के शिव भक्तों के लिए पवित्र गुफा में मौजूद हिमलिंग के आनलाइन दर्शन और लाइव आरती की व्यवस्था बोर्ड करेगा। पवित्र गुफा पर वो सारी रस्म और परंपराएं भी होंगी जो यहां की जाती हैं।

बोर्ड प्रशासन ने बाबा के दर से सुबह-शाम की आरती के लाइव प्रसारण के लिए करार कर लिया है। नियमित रूप से पवित्र गुफा से आरती का प्रसारण होगा। बाबा भोले के भक्त देशभर से मां वैष्णो की तरह आरती का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा से 28 जून से 22 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 6.30 तक सायं 5 बजे से 5.30 तक एमएच वन प्राइम पर आनलाइन दर्शन किए जा सकेंगे।

हालांकि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को निर्देश दिए कि पवित्र गुफा से सुबह और सांध्य आरती का ऑनलाइन माध्यम से प्रसारण किया जाए। इससे शिव भक्तों को ऑनलाइन माध्यम से दर्शन करने में मदद मिलेगी। बैठक में बताया गया कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड वर्चुअल और टेलिवाइज तंत्र से पवित्र गुफा से लाइव आरती का प्रसारण करेगा। 
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितेश्वर कुमार ने कहा है कि भगवान शिव की छड़ी जिसे छड़ी मुबारक कहते हैं वह 22 अगस्त को पवित्र गुफा में पहुंचेगी और रक्षाबंधन पर यात्रा समाप्त हो जाएगी। 
नितेश्वर कुमार के अनुसार पवित्र गुफा से सुबह की आरती का सीधा प्रसारण सुबह छह बजे और सांध्य आरती का सीधा प्रसारण सायं पांच से हुआ करेगा। आधे-आधे घंटे की आरती होगी। वहीं श्रद्धालु वर्चुअल माध्यम से श्री अमरनाथ के पवित्र हिमलिंग के दर्शन श्राइन बोर्ड के आनलाइन लिंक के माध्यम से भी कर पाएंगे।

By DTI