रुड़की,इमरान देशभक्त।मेयर गौरव गोयल ने रामनगर स्थित केशव पार्क का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क का सौंदर्यकरण कराने तथा पार्क में नए झूले,ओपन जिम,पुराने झूले व बैंचस को पेंट कराने,दीवारों पर स्वच्छता स्लोगन लिखवाने एवं लाइट्स के कार्य शीघ्र सुचारू कराने का आश्वासन दिया।इसके अलावा उन्होंने पार्क की साफ-सफाई के अलावा पार्क में नए फूल व पौधे लगाए जाने की भी बात कही।

बिहार गौरव गोयल ने कहा कि नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए उन्होंने नगर में तीन बड़े पार्को का निर्माण कराया है तथा चौथे पार्क का निर्माण कार्य भी बहुत जल्द कराया जाएगा उन्होंने कहा कि इन नए पार्क निर्माण कार्यों के अलावा नगर निगम क्षेत्र में बने पार्कों के रखरखाव के लिए भी उनका प्रयास लगातार जारी है।कहा कि पार्कों के निर्माण से नगर की सदस्यता बढ़ने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा।इस अवसर पर पार्क समिति के सदस्य गौरव मेहंदीरत्ता,पार्षद मंजू भारती, रमेश भटेजा,दलीप मेहंदीरत्ता, भरत कपूर,राहुल अरोड़ा,नरेश अरोड़ा,राजेश शर्मा,श्याम बत्रा, निखिल सेठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

By DTI