हरिद्वार।हर्षिता।नगर निगम हरिद्वार द्वारा सराय क्षेत्र में 35 बीघा भूमि की खरीद पूरी तरह से नियमानुसार और पारदर्शी तरीके से की गई है। इस संबंध में हाल ही में कुछ सोशल मीडिया पोर्टलों पर फैलाई जा रही कथित धांधली की खबरें पूर्णत: झूठी, भ्रामक और तथ्यहीन पाई गई हैं।
नगर निगम के अनुसार, वर्ष 2024 में की गई इस जमीन की खरीद से पहले प्रशासक महोदय से विधिवत अनुमति ली गई थी और सर्किल रेट के अनुरूप निगम हित में भूमि का क्रय किया गया।
तत्कालीन नगर आयुक्त हरिद्वार, आईएएस वरुण चौधरी ने स्पष्ट किया कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जानबूझकर भ्रामक खबरें प्रसारित की गई हैं। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने तथ्यहीन खबरें प्रसारित करने वाले पोर्टलों को मानहानि का नोटिस भी जारी कर दिया है।
आईएएस वरुण चौधरी ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि किसी भी समाचार के प्रकाशन से पूर्व तथ्यों की पूरी तरह से जांच और पुष्टि अवश्य कर लें, ताकि जनता तक केवल सत्य और प्रमाणिक जानकारी ही पहुंचे।
नगर निगम हरिद्वार ने यह भी दोहराया कि भविष्य में इस प्रकार की असत्यापित खबरों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।