
देहरादून, हर्षिता। उत्तराखंड ताइक्वांडो एवम पैरा तायक्वोंडो संघ द्वारा आयोजित द्वितीय राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन टचवुड स्कूल में 03-04 मई को किया गया।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री सौरभ थपलियाल महापौर देहरादून ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ट समाजसेवी
डॉ. शैलेंद्र कौशिक अंतरराष्ट्रीय तायक्वोंडो खिलाड़ी लतिका भंडारी,साई प्रभारी नीरज कुमार, उपस्थित रहे सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी। उत्तराखंड राज्य ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह एवम जिला तायक्वोंडो संघ अध्यक्ष सुखदेव सिंह रावत,जिला संघ सचिव मयंक दीक्षित ने खिलाड़ियों की जीत पर हर्ष जताया एवम खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी।

प्रतियोगिता में देहरादून ने प्रथम, अल्मोड़ा ने द्वितीय और उधमसिंह नगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।. ये सभी चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।उत्तराखंड ताइक्वांडो एवम पैरा तायक्वोंडो संघ ने सभी खिलाड़ियों राष्ट्रीय चयन की बधाईयों दी,देहरादून से विभिन्न भार वर्गो में ,रेजल,ऋषान,अनंतविजय,रुद्रप्रताप,अमायरा,ओजस्वी,निखिल,आर्थजय,रिधिमा इत्यादि ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।