जम्मू:एएनआई।पाकिस्तान ने अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार रात को फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर गोलाबारी की. भारतीय सेना भी पाकिस्तानी सेना की हिमाकत का माकूल जवाब दे रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर कई स्थानों पर गोलाबारी हो रही है. श्रीनगर में जोरदार धमाकों सुनी गई. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात को पुराने श्रीनगर में भी ड्रोन उड़ते देखे गए और लोगों ने फोन में वीडियो रिकॉर्ड किए.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुष्टि की कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं!
अमेरिका की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को ही युद्ध विराम की घोषणा की गई थी. लेकिन पाकिस्तान एक दिन भी अपने वादे पर टिक नहीं पाया.