हरिद्वार। हर्षिता। एचआरडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर बैडमिंटन कोर्ट में चार दिन तक चला शटल का संग्राम आखिरकार संपन्न हो गया। 23वीं जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप में करीब 200 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और हरिद्वार की खेल प्रतिभा को नई पहचान दी।
समापन समारोह में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की युवा ऊर्जा को सही मंच देने के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को लगातार मजबूत किया जा रहा है।
अंशुल सिंह ने कहा कि उनका सपना है कि यहां से भी अल्मोड़ा और देहरादून जैसे जिलों की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हों। उन्होंने साफ कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्देश्य सिर्फ राजस्व कमाना नहीं, बल्कि भविष्य के चैम्पियंस को तराशना है।
कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों और अभिभावकों में खासा उत्साह दिखा। प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लेकर यह साबित कर दिया कि हरिद्वार की मिट्टी में खेल की जड़ों को मजबूत करने की पूरी क्षमता है।