📍हरिद्वार, 30 जून 2025 –हर्षिता।
जन समस्याओं के प्रति लापरवाही अब अधिकारियों को महंगी पड़ने लगी है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई पोर्टल पर लंबित समस्याओं के समाधान में ढिलाई बरतने पर 5 अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
⚠️ जिन अधिकारियों पर गिरी गाज:
जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक)
चकबंदी अधिकारी, रुड़की
अधिशासी अधिकारी, शिवालिक नगर
तहसीलदार, हरिद्वार
तहसीलदार, रुड़की
जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगते हुए कड़े निर्देश दिए कि
👉 जनता की समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
👉 अधिकारी खुद समस्या दर्ज कराने वाले नागरिकों से फोन पर वार्ता करें।
👉 हर दिन की कॉल मॉनिटरिंग होगी, समाधान में कोताही पर कार्रवाई तय है।
🔴 DM दीक्षित ने साफ कहा:
“जनहित से जुड़ी शिकायतों की अनदेखी अब नहीं चलेगी। हर अधिकारी को जिम्मेदारी निभानी ही होगी।”