हरिद्वार, हर्षिता । श्री वैश्य बंधु समाज, मध्य क्षेत्र हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित तीज महोत्सव आज पारंपरिक उल्लास, रंग-बिरंगे परिधानों और नारी शक्ति की गरिमामयी उपस्थिति के साथ यादगार बन गया।

इस उत्सव में महिलाओं की भारी भागीदारी ने माहौल को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया। पारंपरिक गीतों, शिव-पार्वती नृत्य प्रस्तुतियों और मौसमी खेलों ने कार्यक्रम को उत्साह और मनोरंजन का केंद्र बना दिया।

“तीज क्वीन प्रतियोगिता” इस आयोजन का विशेष आकर्षण रही, जिसमें शिप्रा अग्रवाल और सपना गर्ग ने अपने मनमोहक नृत्य, खूबसूरत परिधान और गरिमामयी व्यक्तित्व से सबका दिल जीतते हुए ताज अपने नाम किया। विजेताओं को मंच पर भव्य सम्मान व उपहार भेंट किए गए।

जहाँ एक ओर कार्यक्रम में उल्लास चरम पर था, वहीं दूसरी ओर आयोजकों ने सामाजिक संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मनसा देवी हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर संवेदनाएँ प्रकट कीं। यह क्षण सभी के दिल को छू गया और पूरे हॉल में भावुकता का माहौल छा गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक शशि अग्रवाल, अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रितु तायल, महामंत्री शालिनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल समेत समाज की अनेक महिलाओं – ललतेश गुप्ता, नामिता गुप्ता, सीमा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, विनती जैन, मीणा गोयल, मधु जैन, मोहिता गुप्ता, संध्या गुप्ता आदि का सक्रिय योगदान रहा।

श्री वैश्य बंधु समाज द्वारा आयोजित यह महोत्सव परंपरा, नारी सशक्तिकरण और सामाजिक सरोकारों का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया।

By DTI