हरिद्वार, हर्षिता। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में अलंकरण समारोह हषोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के दौरान विद्यालय में नवगठित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों का औपचारिक दायित्व सौंपते हुए शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के नेतृत्व कौशल, सेवा भावना और अनुशासन को सम्मानित करते हुए भावी नेतृत्व की नींव रखी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय यज्ञशाला में वैदिक यज्ञ के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने आहुतियाँ अर्पित कर ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्रोच्चारण और हवन की सुगंध ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
मुख्य अतिथि विकास तिवारी (कोऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन, हरिद्वार धर्मशाला एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एवं सामाजिक कार्यकर्ता) ने दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरुआत की। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘सरस्वती वंदना’ ने सभी उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा, आज का यह बैज केवल एक उपाधि नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। छात्र प्रतिनिधि अपने आचरण और कार्य से अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करें।”
मुख्य अतिथि विकास तिवारी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि,
“नेतृत्व का पद सम्मान के साथ-साथ सतर्कता और निरंतर कर्म का भी प्रतीक है। अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और अनुशासन से करें, यही आपको एक सच्चा उदाहरण बनाएगा।”
छात्र परिषद को सीनियर विंग के पर्यवेक्षक शरद कांत कपिल ने शपथ दिलाई और मार्गदर्शन किया।
समारोह के अंत में रश्मि बलूनी ने मुख्य अतिथि व समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन सोनिया त्यागी ने किया। कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
नव नियुक्त छात्र पदाधिकारी:
हेड बॉय: अभिनव गुसांई
हेड गर्ल: दिव्यांका कपिल
वॉइस हेड बॉय: अथर्व शर्मा
वॉइस हेड गर्ल: आरोही शर्मा
एकेडमिक इंचार्ज: शौर्य जैन (विज्ञान), कनिष्क गुप्ता (वाणिज्य), पलाक्षी कुकरेजा (मानविकी)
अनुशासन इंचार्ज: श्रेयांश बहुगुणा, रजत कौशिक, मुद्रा गुप्ता
स्पोर्ट्स इंचार्ज: कृष्णा सैनी, भूमि पटेल
अन्य चयनित विद्यार्थियों में मान्या अरोड़ा, उन्नति वर्मा, रवनीत कौर, चिन्मय, श्रेष्ठा कुंतेल, गुण अग्रवाल, श्रद्धा अरोड़ा, अग्रिमा गोयल, इनिका सिंह, प्रियांशी, लक्ष्य, विधि काला, त्रिश्या शर्मा, कनिका गुप्ता, जिया गुप्ता, गौरी मदान, वरेण्यम, ऋद्धि गर्ग आदि शामिल हैं।
सदन कप्तानों की घोषणा:
गंगा सदन: देवाशीष सैनी, वंशिका सिंह
कृष्णा सदन: हेमंत अग्रवाल, कृतिका त्यागी
नर्मदा सदन: अक्षत तिवारी, अनवी सिन्हा
सतलुज सदन: आदित्य नारायण झा, निहारिका कपूर

By DTI