हरिद्वार, 29 जुलाई 2025। हर्षिता। जनपद हरिद्वार में आज नमामि गंगे परियोजना के तहत नदी महोत्सव की शुरुआत हुई। शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने चंडी पुल स्थित नमामि गंगे घाट पर स्वच्छता कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नदियों को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने की शपथ भी दिलाई।

स्वच्छता कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी, नगर निगम कर्मी और नमामि गंगे परियोजना से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्य विकास अधिकारी ने संदेश दिया कि गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता और संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
🟦 विशेष पहलू:
29 जुलाई से 20 अगस्त 2025 तक चलेंगे विविध कार्यक्रम
ग्राम स्तर तक विशेष स्वच्छता अभियान
सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जन-जागरूकता
निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताएं छात्रों के बीच
हर गंगा घाट पर सफाई अभियान
उन्होंने यह भी बताया कि आगामी महीनों में ग्राम स्तर तक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जाएगी, जिसमें जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र, पंचायत अधिकारी, और स्वयंसेवी संस्थाएं भी भाग लेंगी।
🔹 इस अभियान में परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, परियोजना प्रबंधक मीनाक्षी मित्तल, नगर निगम के अधिकारी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।