हरिद्वार | 29 जुलाई 2025, हर्षिता। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को श्यामपुर डिवाइन कॉलेज के पास चल रहे एक अवैध निर्माण को सील कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. अशुंल सिंह के निर्देशन में की गई।

सूचना मिलने पर प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और कमल कांत द्वारा बिना स्वीकृति किए जा रहे निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए सील कर दिया।

अधिकारियों के अनुसार निर्माण प्राधिकरण की अनुमति के बिना और जोनल नियमों का उल्लंघन करते हुए किया जा रहा था। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण करने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।

🔸 प्राधिकरण जल्द ही अन्य संदिग्ध निर्माणों पर भी जांच और कार्रवाई करेगा।
🔸 नागरिकों को सलाह दी गई है कि किसी भी निर्माण से पूर्व प्राधिकरण से विधिवत अनुमति अनिवार्य रूप से प्राप्त करें।

By DTI